2.3kViews
1024
Shares
भागलपुर
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे गुरुवार को जिले में दो सरकारी अस्पताल का उद्घाटन करने वाले है। इसके अलावा 22 अस्पताल का आधारशिला रखने वाले है। इसको लेकर विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है।
मंत्री शाहकुंड के अंबा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यानी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन करने आ रहे है। यहीं से मंत्री नाथनगर प्रखंड के गोसाईदासपुर गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर यानी आयुष्मान आरोग्य का भी उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही इन दोनों जगहों पर रहने वाले एक लाख से ज्यादा आबादी को इलाज की सुविधा उनके गांव के पास ही मिलनी आरंभ हो जाएगी।
भवन बन कर तैयार, इलाज होगा आरंभ
केंद्र सरकार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का नाम बदल कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर कर दिया है। अंबा और गोसाईदासपुर में भवन बन कर तैयार है। यहां मरीजों को सामान्य रोग का इलाज की सुविधा मिलने वाली है।
इसके अलावा यहां वैक्सीनेशन का काम भी होगा। वहीं गोसाईदासपुर गांव के लोगों की काफी दिनों से बेहतर स्वास्थ्य की मांग थी जिसे पूरा कर दिया गया है।
जमीन मिली अब एजेंसी बनाएंगी भवन
जिले में 22 जगहों पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण किया जाना है। मुख्यालय के आदेश पर सभी जगहों पर भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया गया है।
ऐसे में आने वाले समय में पीरपैती के बरमसिया, बंधु जयराम, जगरनाथपुर, कहलगांव के अकबरपुर, अंतीचक, पक्की सराय, सन्हौला के छोटी नाकी,गोराडीह के मोहापुर, तरछा, सोनू डीह, गोपालपुर के बड़ी मकंदपुर, धरहारा, डुमरिया चापरघाट, लतरा,बुद्धचक, नवगछिया के गरैया, नवादा, उजानी, सिमरा, बुद्धचक तेतरी, नगरह , पुनामा प्रतापनगर में भवन का निर्माण किया जाएगा।