जिले के टाप 10 व प्रदेश के 68 माफिया की सूची में शामिल सुधीर सिंह चकमा देने में माहिर है। लखनऊ व गीडा के कालेसर स्थित आवास पर छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने छापा डाला लेकिन वह नहीं मिला। परिवार के लोग भी गायब थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है,पहले भी होता रहा। मुकदमे में नाम आने के बाद माफिया की तलाश शुरू हुई, आखिर में उसने चकमा देकर न्यायालय में बड़े आराम से आत्मसमर्पण कर दिया।