सूरजकुंड कल्याण मंडपम के निर्माण से 10 वार्डों की लगभग दो लाख आबादी लाभान्वित होगी। इससे पूर्व नगर निगम द्वारा खोराबार में एक कल्याण मंडपम का लोकार्पण कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त मानबेला, मोहरीपुर, राप्तीनगर, बिछिया एवं नकहा में कल्याण मंडपम निर्माणाधीन है।
नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अमरनाथ, सहायक अभियंता शैलेश कुमार, अवर अभियंता अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।