2.9kViews
1876
Shares
नई दिल्ली
पिछले महीने ईरान में 3 भारतीय नागरिक (3 Indians Missing in Iran) अचानक लापता हो गए थे। लगभग 1 महीने की छानबीन के बाद उन्हें बचा लिया गया है। ईरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है।
ईरान में लापता हुए तीनों भारतीय नागरिक पंजाब से ताल्लुक रखते हैं। ईरान पहुंचते ही तेहरान में उन्हें किडनैप कर लिया गया था। मगर, तेहरान पुलिस ने तीनों को सुरक्षित बचा लिया है।
परिवार से मांगी फिरौती
तीनों भारतीयों की पहचान हुसनप्रीत सिंह, जसपाल सिंह और अमृतपाल सिंह के रूप में हुई है। ईरान के तेहरान में तीनों को किडनैप कर लिया गया था। इसके बाद परिवार से फिरौती की भी मांग की गई। किडनैपिंग की खबर मिलते ही परिवार ने इसकी जानकारी सरकार को दी थी।
डंकी रूट से पहुंचे ईरान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीनों युवक पंजाब के संगरूर, नवांशहर और होशियारपुर के रहने वाले हैं। तीनों अवैध ट्रैवल एजेंट के झांसे में आ गए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में वर्क परमिट का झांसा देकर डंकी रूट से ईरान बुलाया गया, जहां तीनों को अगुवा कर लिया गया।
ईरानी दूतावास ने दी चेतावनी
मामले की जानकारी मिलने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान सरकार के साथ मिलकर तीनों को ढूंढने का आश्वसन दिया था। वहीं, ईरानी दूतावास ने सभी भारतीयों को अवैध ट्रैवल एजेंट्स के झांसे में न आने की सलाह दी है।