उन्होंने कहा कि साईबर क्राईम बड़ी समस्या है। कोरोना काल के बाद से डिजिटल का इस्तेमाल अधिक हुआ है तो इससे जुड़े अपराध भी बढ़े हैं। हमारी कोशिश होगी कि साईबर क्राईम से निपटने के लिए टेक्नालॉजी का इस्तेमाल कर हम इस अपराध पर नियंत्रण करें। टेक्नालॉजी और एआई बहुत अहम है। हम अपराध नियंत्रण के लिए टेक्नालॉजी का उपयोग करेंगे। हमने काम किया है और आइडिया भी है। मुझे भरोसा है कि हम टेक्नालॉजी और एआई का बेहतर उयोग कर लेंगे। एआई एक गेम चेंजर साबित होगा।
राजीव कृष्णा ने कहा कि ट्रेनिंग महत्वपूर्ण है। समय से प्रशिक्षण ही हमारी वरीयता है, जिससे पुलिस सेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा। मेरा प्रयास होगा कि बेहतर ट्रेनिंग हो। जिससे कि हम नए स्टैंडर्ड स्थापित करेंगें। जिसके लिए फोर्स  तैयार  है। अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक अडिग रुख बनाए रखेंगे, संगठित अपराध के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। यह नीति हमारी कानून प्रवर्तन रणनीति की आधारशिला होगी, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाना है। डीजीपी ने कहा कि नेपाल सीमा पर चेकिंग व सुरक्षा को लेकर और पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे।
कानून व व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता

डीजीपी ने कहा कि कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के प्रति बिल्कुल भी सहनशीलता नहीं बरती जाएगी। हम हर कीमत पर कानून के शासन को बनाए रखेंगे, राज्य के हर हिस्से में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। मुझे विश्वास है कि बल के सभी सदस्य अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे।