कन्नौज
जुलाई के प्रथम सप्ताह में पौधरोपण अभियान की शुरूआत हो जाएगी। इसको लेकर विभाग ने तैयार शुरू कर दी है। 18 नर्सरी में पौध तैयार की जाएगी। करीब 62 प्रजाति के पौधों को रोपित किया जाएगा। जिले में 35 लाख 35 हजार 520 पौधे रोपे जाएंगे। वन विभाग समेत 22 अन्य विभाग लक्ष्य दिया जा चुका है।
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एक जुलाई से सात जुलाई के मध्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिले में 38 लाख 35 हजार 520 का लक्ष्य दिया गया है। वन विभाग समेत 22 विभाग शामिल है। सभी विभागों ने गड्ढे खोद लिए हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर विभागों ने वन विभाग को सौंप दी है।
विभाग के अनुसार इन पौधों के रोपण में किसानों, विद्यार्थियों, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा एनएसएस के कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाएगा।आम, शीशम, अर्जुन, नीम, जामुन, यूकेलिप्टस, पीपल, पाकड़, जामुन, अमरूद, नीबू, गोल्ड मोहर, कंजी, सहजन आदि पौधे रोपे जाएंगे। प्रभागीय वनाधिकारी डा. हेमंत कुमार सेठ ने बताया कि पौधों को तैयार किया जा रहा है।