2.8kViews
1445
Shares
पटना
बिहार के पांच जिलों में स्थित वृहद खनिज ब्लॉक से खनन जल्द प्रारंभ हो इसकी कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार संबंधित खनिज ब्लॉक की जल्द से जल्द नीलामी के लिए केंद्र सरकार को पत्र भेजेगी। जिन पांच स्थानों पर ये वृहद खनिज ब्लॉक हैं वे जिले हैं रोहतास, औरंगाबाद, गया, मुंगेर और कैमूर। इन जिलों में ग्लूकोनाइट, बाक्साइट सहित कई अन्य खनिजों का भंडार है।
केंद्र सरकार ने करीब दो वर्ष पूर्व बिहार को नौ वृहद खनिज ब्लॉक का आवंटन दिया था। इनमें से तीन ब्लॉक की नीलामी राज्य, जबकि शेष छह की नीलामी की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास थी। खान एवं भू-तत्व विभाग के सूत्रों के अनुसार जमुई में स्थित मैग्नेटाइट (लौह अयस्क), रोहतास के भोरा कटरा में लाइम स्टोन (पोटाश), गया में पातालगंगा और जहानाबाद जिले के सपनेरी गांव के आसपास स्थित वैनेडियम युक्त मैग्नेटाइट की ब्लॉक शामिल हैं।
इन ब्लॉक की नीलामी को लेकर बीते दिनों मुख्य सचिव के स्तर पर समीक्षा के बाद जल्द नीलामी के लिए केंद्र से आग्रह करने का निर्देश बैठक में दिया गया था।
इन खनिज ब्लॉक के अलावा रोहतास के पीपराडीह भूरवा में ग्लूकोनाइट, रोहतास के चुटिया नौहट्टा में ग्लूकोनाइट, कैमूर एवं रोहतास जिले के अधौरा में ग्लूकोनाइट, रोहतास के शाहपुर अकबरपुर क्षेत्र में ग्लूकोनाइट, औरंगाबाद और गया व मुंगेर जिले में बाक्साइट सहित अन्य खनिज ब्लॉक की नीलामी केंद्र के स्तर पर होगी।
केंद्र सरकार से वृहद खनिज ब्लॉक के आवंटन के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने 2023 में इन ब्लॉक के आकलन के प्रस्ताव को स्वीकृत किया था। सरकार ने ट्रांजेक्शन एडवाइजर के रूप में स्टेट बैंक कैपिटल मार्केट, आक्सन प्लेटफार्म के रूप में मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉरपोरेशन लिमिटेड को जिम्मा दिया था।