2.7kViews
1902
Shares
नई दिल्ली
जब भी हम किसी अनजान जगह या शहर में जाते हैं तो हमें बार-बार रुककर किसी से रास्ता पूछना काफी मुश्किल लगता है। ऐसे में गूगल मैप काफी काम आता है। अब तो यह एप्लीकेशन और भी बेहतर हो गया है। इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपनी रियल टाइम लोकेशन किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं। यहां तक कि आप अपनी पार्किंग लोकेशन को भी मैप में मार्क कर सकते हैं।
इसके अलावा, इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है। यह ऐप एक ऐसा फीचर भी ऑफर करता है, जिसके जरिए आप चालान से बच सकते हैं। जी हां, कंपनी ने इस ऐप के अंदर स्पीडोमीटर नाम का एक फीचर भी जोड़ा है, जिसकी मदद से आप एक स्पीड लिमिट में गाड़ी चला सकते हैं और ओवर स्पीडिंग के चालान से बच सकते हैं। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में…
क्या है Google Maps का स्पीडोमीटर फीचर?
दरअसल, Google Maps में स्पीडोमीटर और स्पीड लिमिट अलर्ट फीचर दिए गए हैं और ये यूजर्स को स्पीड की जानकारी देकर चालान से बचने में मदद कर सकते हैं। यह फीचर आपके व्हीकल की रियल-टाइम GPS स्पीड दिखाता है। अगर आप किसी सड़क की सेट की गई स्पीड लिमिट से फास्ट जा रहे हैं, तो यह फीचर विजुअल वार्निंग देकर अलर्ट करता है। इसके साथ ही यह फीचर लो-स्पीड जोन जैसे कि कंस्ट्रक्शन एरिया या लोकल सड़कों में भी काफी ज्यादा यूजफुल हो सकता है। चलिए जानें कैसे ऑन करें ये खास फीचर…
Google Maps में स्पीडोमीटर कैसे करें ऑन?
- इसके लिए सबसे पहले Google Maps ओपन करें।
- इसके बाद प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करें।
- यहां से अब Settings > Navigation Settings वाले ऑप्शन को खोल लें।
- थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और ‘Speedometer’ वाले ऑप्शन को ON कर दें।
- इसके बाद चाहें तो ‘Speed Limit’ का टॉगल भी ऑन करें।
यह फीचर क्यों इतना यूजफुल?
यह फीचर खास तोर से आपको अनजाने में ओवरस्पीडिंग से बचा सकता है। इतना ही नहीं यह फीचर आपको ओवरस्पीडिंग के चालान से भी बचने के लिए है, खासकर ऐसे इलाकों में जहां स्पीड साइन देखना मुश्किल हो। रात के वक्त तो यह फीचर और भी ज्यादा यूजफुल बन जाता है।