2.7kViews
1563
Shares
ब्रजघाट
मोक्ष स्थल पर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार दो दिन अभियान चलाया गया। इसमें करीब 60 फीसद भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। लेकिन कई लोगों ने अभी भी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया है।
इसके चलते यह अभियान पूरी तरह सफल नहीं माना जा रहा है। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में कई जिलों से लोग अपने मृत परिजनों का अंतिम संस्कार करने आते हैं। लेकिन मोक्षधाम में फैली गंदगी और अव्यवस्था के चलते उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों से अंतिम संस्कार के नाम पर अवैध धन वसूली की जा रही है। इससे तीर्थ नगरी की छवि धूमिल हो रही है। चार दिन पूर्व जब तीर्थ नगरी के आरती स्थल पर सर्व समाज के लोगों ने धरना दिया था तो पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का बिगुल फूंका था, लेकिन दो दिन तक तेज गति से चला यह अभियान अब धीमी गति में बदल गया है।
यहां पड़ी झोपड़ियां आदि हटा दी गईं, लेकिन कई बीघा जमीन पर फैले लकड़ी के कारोबार को लेकर पुलिस प्रशासन सुस्त चाल चलता नजर आ रहा है। इससे तीर्थ नगरी के लोगों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है। मोक्ष स्थल के पास से सभी को अपना अतिक्रमण हटाना होगा। – अंकित वर्मा, एसडीएम