शैलेष का आरोप अंकुर ने साथियों संग किया हमला
माफिया के चाचा शैलेष सिंह उर्फ टप्पू ने भी खजनी थाने में तहरीर दी, जिसमें अंकुर शाही, सूरज शाही और सात से आठ अज्ञात लोगों पर हमला करने और उन्हें बेहोश कर देने का आरोप लगाया। शैलेष ने दावा किया कि हमला करने के बाद अंकुर शाही अपने साथियों संग फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।