नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर आज, 6 अगस्त 2025, को शेयर बाजार में शानदार एंट्री के साथ ₹880 प्रति शेयर के भाव पर BSE पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 800 रुपए से करीब 10 फीसदी ज्यादा है। यह देश की दूसरी डिपॉजिटरी कंपनी है जो शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। इससे पहले केवल CDSL ही बाजार में सूचीबद्ध थी।
NSDL का 4,011 करोड़ रुपए का आईपीओ निवेशकों के बीच बहुत पॉपुलर रहा। इस आईपीओ को इतनी ज्यादा डिमांड मिली कि इसे 41 गुना सब्सक्राइब किया गया। निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की बोलियां लगाईं। रिटेल निवेशकों ने 7.73 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 34.98 गुना और बड़े संस्थागत निवेशकों ने 103.97 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
कब खुला था आईपीओ?
एनएसडीएल का आईपीओ 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्त को बंद हुआ जिन लोगों ने इस आईपीओ में पैसे लगाए, वे अब इसकी अलॉटमेंट स्थिति चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिंक इनटाइम) की वेबसाइट या बीएसई की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
बस अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर डालकर आप देख सकते हैं कि आपको शेयर मिले हैं या नहीं। अगर आपको शेयर मिले हैं, तो वे आपके डीमैट खाते में 5 अगस्त को क्रेडिट हो जाएंगे। अगर शेयर नहीं मिले, तो आपके पैसे 2-3 दिन में वापस आ जाएंगे।
ग्रे मार्केट में भी दिखा जोश
NSDL का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹124 प्रति शेयर रहा, जो इश्यू प्राइस ₹800 से कहीं ऊपर था। लिस्टिंग से पहले बाजार में अनुमान लगाया जा रहा था कि यह शेयर ₹925 के आसपास लिस्ट हो सकता है।
NSDL: भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी
- स्थापना: 1996
- डीमैट खाते: 4 करोड़ से ज्यादा
- सेवाएं: डीमैट अकाउंट, ट्रेड सेटलमेंट, ई-वोटिंग, कॉरपोरेट एक्शन
- मजबूत तकनीकी और वित्तीय बुनियाद के चलते लॉन्ग टर्म निवेश के लिए माना जा रहा है भरोसेमंद विकल्प।