2.4kViews
1150
Shares
वाराणसी
सुबह से हुई तीखी धूप बादलों की ओट से छनकर चमड़ी को झुलसाती रही, साथ ही वातावरण में भरपूर नमी के कारण बढ़ी उमस शरीर से पसीना बहाती रही। तापमान 42 के करीब जा पहुंचा। दोपहर बाद पुरवाई का वेग बढ़ा तो बादल संघनित होने लगे, धूप सिमटने लगी, पांच बजते-बजते अनेक क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई तो शाम सात बजे गोदौलिया क्षेत्र में झमाझम पानी बरसा। इससे मौसम शीतल सुहाना हो उठा।
मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि शुक्रवार को भी धूप-छांव बनी रहेगी, दोपहर बाद कहीं बूंदाबांदी तो कहीं छींटे पड़ सकते हैँ। तीखी धूप के चलते अधिकतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक 41.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 1.1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक 30 पर पहुंच गया।
इससे रात की गर्मी ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस बीच आर्द्रता 63 स 54 प्रतिशत के बीच बनी रही। बाबतपुर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा।