2.5kViews
1452
Shares
बांका
रेल प्रशासन ने बुधवार को भागलपुर-हंसडीहा रेलखंड पर मंदार विद्यापीठ रेलवे हाल्ट परिसर में वर्षो से दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अतिक्रमित रेलवे की भूमि को खाली कराया। यह कार्रवाई रेलवे के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गई।
पहले दी गई चेतावनी
कार्रवाई की सूचना रेलवे द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को दी जा चुकी थी। इस दौरान प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनी झोंपड़ी को हटाया गया। अभियान का नेतृत्व भागलपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं एस एससीपीवे आरके ठाकुर कर रहे थे।
पूरे दिन चला अभियान
इससे पूर्व रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को अपने सामानों को हटा लेने की चेतावनी दी। अतिक्रमणकारियों पर चल रही कार्रवाई के कारण पूरे दिन रेलवे हाल्ट के आसपास के इलाका में गहमागहमी का माहौल बना रहा।
आगे भी जारी रहेगा एक्शन
रेल अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया कि रेल भूमि को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की गई और रेल की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।
इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रेल प्रशासन ने रेलवे की खाली जमीन पर अतिक्रमण किए करीब दो दर्जन से अधिक घरों को हटाकर भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया। साथ ही चेतावनी दी अगर उनके द्वारा पुन: रेल की भूमि को अतिक्रमित किया जाता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।