1910
Shares
पूर्वी दिल्ली
विवेक विहार स्थित अर्वाचीन भारती भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोरियन कल्चर सेंटर के सहयोग से छात्रों को कोरियन भाषा सिखा रहा है।
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि एचओएस सौम्या अनुरूप शर्मा के नेतृत्व और अनूठे शैक्षिक अनुभव में यहां पढ़ने वाले बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
स्कूल में मूलभूत सुविधाएं
उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रबंधन ने बताया कि कक्षाएं आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। उनमें इंटरेक्टिव बोर्ड लगे हैं। स्कूल में शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ शारीरिक और रचनात्मक विकास को भी समान महत्व दिया जाता है।
इसी कारण शैक्षिक निदेशक डॉ. उर्मिला शर्मा को दैनिक जागरण अचीवर अवार्ड 2025 समेत कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने सम्मानित किया है।