थाना जोधेवाल के अधीन आते नेशनल हाईवे पर बस्ती जोधेवाल पुल के ऊपर आज दोपहर जालंधर बाईपास की तरफ से समराला चौक की ओर जा रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क के फुटपाथ से टकरा गई और दूसरी तरफ समराला चौक से जालंधर बाईपास की ओर आ रही एक अन्य कार से भिड़ गई। इस हादसे में तीन व्यक्ति ज़ख्मी हो गए।
हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे थाना जोधेवाल के थानेदार सुखविंदर सिंह ने बताया कि जालंधर बाईपास की तरफ से आ रही कार समराला चौक की ओर जा रही थी, तभी बस्ती जोधेवाल पुल पर अचानक बेकाबू हो गई।कार ने नेशनल हाईवे पर बने फुटपाथ से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ आ रही दूसरी कार से आमने-सामने टक्कर मार दी। इसके कारण बनारस से जम्मू जा रहे कार सवार दो लोग ज़ख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, दूसरी कार का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए करीब 1 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। उसके बाद ट्रैफिक जाम हटाकर यातायात बहाल किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने टो-वाहन की मदद से दोनों कारों को हटाया और ट्रैफिक को फिर से सुचारू रूप से शुरू करवाया।
फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्ज़े में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि हादसे में जानी नुकसान होने से बचाव हो गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और जैसी स्थिति होगी, वैसी कार्रवाई की जाएगी।