3.2kViews
1978
Shares
नई दिल्ली
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 9 स्थानों पर मिसाइल से हमला कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है। पाकिस्तान में चार और पीओके के पांच स्थानों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया और आतंकियों के मुख्यालय और कैंपों को ध्वस्त कर दिया।
मनोज नरवणे ने क्या पोस्ट किया?
भारत की ओर से हुए हमले के बाद भारत के 28वें चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ रहे मनोज नरवणे (Manoj Narvane) ने एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “पिक्चर अभी बाकी है।”
मनोज नरवणे ने सिर्फ इतना ही पोस्ट किया है, यानी कि इसके आगे या पीछे उन्होंने कुछ नहीं लिखा है। बता दें, मनोज नरवणे एक्स चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ हैं। भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद उन्होंने यह पोस्ट किया है।
महिला अधिकारियों ने लीड की प्रेस ब्रीफिंग
बता दें, बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे प्रेस ब्रीफिंग हुई, जिसमें बताया गया कि मंगलवार देर रात 1 से 1.30 बजे के बीच एयर स्ट्राइक की गई थी। इस प्रेस ब्रीफिंग को महिला अधिकारियों ने लीड किया था।
कर्नल सौफिया कुरैशी ने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) शुरू किया गया था। 9 आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट कर दिया गया”। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार ने इस ऑपरेशन के दौरान किसी भी सिविलियन को नुकसान न हो इसका पूरा ध्यान रखा।
रक्षा मंत्रालय ने की पुष्टि
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि भारतीय सशस्त्र 6लों ने ऑपरेशन सिंदूर सैन्य अभियान शुरू किया और इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। मंत्रालय के मुताबिक, इन ठिकानों से भारत पर आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी और उन्होंने अंजाम दिया जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, “न्याय मिल गया, जय हिंद!”