जब वह गजरौला में हाईवे पर सीओ दफ्तर के सामने कट पर पहुंचे तो यहां पर कार चला रहे साथी राहुल सिंह को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पर खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई।
शीशे साफ करने के लिए रुका था कैंटर चालक
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर घायलों को तत्काल जोया क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप राजन को नोएडा के फोटीज अस्पताल भेज दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर पवनदीप राजन के पिता सुरेश राजन व मां सरोज राजन भी सोमवार की सुबह में गजरौला आए। यहां पर पुलिस से जानकारी के बाद नोएडा चले गए।
उत्तराखंड सरकार ने बनाया था ब्रांड एंबेसडर
बता दें कि पवनदीप राजन ने 2021 में इंडियन आइडल-12 जीता था और उसी के बाद उत्तराखंड सरकार ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर घोषित किया था।
प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि सिंगर की गाड़ी के चालक को नींद की झपकी आने पर यह हादसा हुआ है। सिंगर की हालत नाजुक है। हालांकि उन्होंने किसी भी कार्रवाई से इनकार करते हुए लिखित रूप में दिया है। कार पवनदीप राजन की मां सरोज देवी के नाम पर पंजीकृत है और माडल 2024 है।