बार कोड स्कैन करते ही मिलेगी जानकारी
प्रॉपर्टी सर्वे के दौरान घरों में बार कोड वाला होल्डिंग प्लेट लगाया जाएगा। जिसके बाद लोगों को किसी के घर को तलाश करने में ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ेगी। दरवाजे पर लगे होल्डिंग प्लेट के बार कोड को स्कैन करते ही भवन मालिक का पूरा डाटा मोबाइल पर आ जाएगा।
15 मई से होगा सर्वे
नगर परिषद कहलगांव, नवगछिया और सुलतानगंज के सर्वे का कार्य जेएमई प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है। अकबरनगर, पीरपैंती, हबीबपुर, सबौर का सर्वे कार्य जीआईएस केसीटियम प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। सर्वे शुरू होने से पहले नगर पंचायत और नगर परिषद में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।
शनिवार को हबीबपुर नगर पंचायत के चेयरमैन की अध्यक्षता में सर्वे के प्रारूप की जानकारी देने के लिए बैठक हुई। इसमें डिप्टी चेयरमैन, पार्षद और टाउन प्लानर मन्नू यादव आदि मौजूद थे।
हबीबपुर के वार्ड नौ को मॉडल वार्ड के रूप में चयनित किया गया है। यहां सबसे पहले सर्वे होगा। इधर सोमवार को पीरपैंती में बैठक होगी। सबौर में तीन दिन पहले बैठक हो चुकी है। भागलपुर नगर निगम क्षेत्र के सर्वे का काम पूरा हो चुका है।
इस तरह होगा सर्वे कार्य
- पहले चरण में वार्ड की सभी होल्डिंग को सूचीबद्ध किया जाएगा।
- वार्ड की बेसिक जानकारी एकत्र की जाएगी।
- दूसरे चरण में डीजीपीएस सर्वे किया जाएगा। इसमें वार्ड का सीमांकन तय किया जाएगा।
- तीसरे चरण में सैंपल वार्ड का जीआईएस डेटाबेस बनेगा।
- वार्ड में प्रॉपर्टी सर्वे होगा। घरों में बार कोड वाला होल्डिंग नंबर प्लेट लेगा।
- चौथे और पांचवें चरण में नगर पंचायत के शेष बचे वार्ड का सर्वे किया जाएगा।
- छठे और सातवें चरण में सर्वे के बाद अगर कोई खामियां होंगी तो लोगों से सुझाव लिए जाएंगे।
- इसके बाद डेटा की खामियों को सुधार किया जाएगा। नंबर प्लेट में गड़बड़ी होने पर सुधार किया जाएगा।
- आठवें चरण में सर्वे की फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
- जिसमें घर, सड़क और नाले की संख्या की जानकारी होगी।
- सड़क की चौड़ाई, सरकारी जमीन की स्थिति के साथ-साथ पार्क, स्कूल, अस्पताल समेत 41 बिंदुओं की मुकम्मल जानकारी होगी।