सिंगरौली। जिले के कोतवाली बैढ़न थाना क्षेत्र के बलियरी क्षेत्र के रिहंद डैम से अवैध उत्खनन की सूचना पिछले कई दिनों से प्रायः मिलती आ रही थी। जिसके बाद पुलिस और माइनिंग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रात्रि के अंधेरे में बलियरी स्थित रिहंद डैम से अवैध उत्खनन के मामले में छापामार करवाई की है जिसमें पुलिस ने अवैध उत्खनन करते एक पीसी मशीन को पकड़ लिया है। वहीं उक्त पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के नेतृत्व में की गई है जिससे अवैध कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस एवं माइनिंग विभाग के अधिकारियों को रिहंद जलाशय क्षेत्र से अवैध रेत उत्खनन की सूचना आए दिन मिल रही थी इसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई इसके उपरांत गुरुवार की देर शाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार एवं उनकी टीम सहित माइनिंग विभाग की टीम बलियरी के रिहंद जलाशय क्षेत्र में अवैध उत्खनन वाले स्थान पर छापा मार कार्रवाई की। जिस कार्यवाही में संयुक्त टीम ने अवैध उत्खनन करते एक पीसी मशीन को पकड़ जप्त किया।
वहीं उक्त कार्रवाई की जानकारी लगते अवैध उत्खनन करने वाले अवैध कारोबारीयो में हड़कंप मचा हुआ है। वही उक्त कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन भी मौके पर मौजूद रहें। कार्यवाही के दौरान पीसी मशीन को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में खनिज निरीक्षक कपील मुनि, थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार एवं पुलिस टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा।