चीख सुनकर पत्नी लक्ष्मी ने बचाने का प्रयास किया। उन्हें भी धक्का देकर गिरा दिया। घायल सुरेंद्र के सिर से काफी खून बह गया। स्वजन छर्रा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टर ने दीन दयाल उपाध्याय अलीगढ़ रेफर कर दिया। गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इंस्पेक्टर अरुण पंवार ने बताया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी की तहरीर पर हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मृतक का 12 वर्ष का एक बेटा मोहित है।