पूरी उड़ान के दौरान, लोग अपने ग्रुप के अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए गलियारे में टहलते रहे, यहां तक कि सीटबेल्ट का संकेत भी लगा हुआ था। लोग 2 घंटे तक गपशप करना क्यों बंद नहीं कर पाते!? और वही लोग कितनी बार टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए उठे!