2.2kViews
1203
Shares
नई दिल्ली
देश में आए दिन विमान से जुड़ी घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बीच बेंगलुरु के एक शख्स ने भी विमान से जुड़ा अपना दर्दभरा अनुभव सबरेडिट पर शेयर किया है। रेडिट पर किए गए पोस्ट में यात्रियों की व्यवहार, फ्लाइट में देरी, खराब एयरलाइन सेवा, भीड़भाड़ और सामान खोने जैसी समस्याओं के बारे में जानकारी शेयर की गई है। पोस्ट में शख्स ने बेंगलुरू से कोलकाता की एक फ्लाइट में एक कपल से जुड़ा अनुभव शेयर किया है।
शख्स ने पोस्ट में बताया, बेंगलुरू से कोलकाता की एक एयरइंडिया की उड़ान में उनके बगल में एक कपल बैठा था। कपल के पास एक बच्चा था, उसके अनुसार, फ्लाइट अटेंडेंट ने माता-पिता को बच्चे के साथ यात्रा करने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी, लेकिन वे लापरवाह लग रहे थे। जैसे ही अटेंडेंट चला गया, माता-पिता ने बच्चे को अपनी गोद में फैला दिया।
सामने की सीट पर बैठे बच्चे ने किया परेशान
बच्चा जल्द ही बेचैन हो गया, बेचैन हो गया और अपने सामने की सीट पर लात मारने लगा। उसने आर्मरेस्ट गैप से अपने पैरों को फैलाने की कोशिश की। पिता ने तभी रोका जब बच्चे के पैर आगे की सीटों तक पहुंचने लगे।
व्यक्ति ने आरोप लगाया कि माता-पिता ने विमान में चढ़ने से ठीक पहले बच्चे को दूध पिलाया था, जिसके कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद बच्चे ने डकार ली और फर्श पर उल्टी कर दी। उसे आश्चर्य हुआ कि मां ने फिर बच्चे को शौचालय में ले जाकर फ्लाइट अटेंडेंट को गंदगी साफ करने के लिए छोड़ दिया।
केबिन में इधर-उधर घूमने लगे यात्री
यूजर्स ने अन्य यात्रियों की भी आलोचना की कि वे उड़ान के बीच में उठकर केबिन में इधर-उधर घूमने लगे, भले ही सीटबेल्ट का डायरेक्शन लगा हुआ हो। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर अपने समूह के सदस्यों के साथ बातचीत करने के लिए गलियारे में इधर-उधर घूमते रहते हैं और अक्सर टॉयलेट जाते है।
पूरी उड़ान के दौरान, लोग अपने ग्रुप के अन्य लोगों के साथ बातचीत करने के लिए गलियारे में टहलते रहे, यहां तक कि सीटबेल्ट का संकेत भी लगा हुआ था। लोग 2 घंटे तक गपशप करना क्यों बंद नहीं कर पाते!? और वही लोग कितनी बार टॉयलेट का इस्तेमाल करने के लिए उठे!