शिक्षकों के चयन एवं निुयुक्ति के लिए तैयार किए जा रहे प्रस्ताव में मानदेय से लेकर सेवा शर्तों को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी। वर्तमान में स्थिति यह है कि कई राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित जैसे महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षक नहीं है, जिससे विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
मामले पर अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों की कमी दूर हो जाने पर राजकीय विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर सुधरेगा। इसके अलावा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या भी बढ़ेगी। प्रस्ताव तैयार कर जल्द शासन को भेजा जाएगा, ताकि विद्यालयों में प्रमुख विषयों के शिक्षकों की कमी दूर हो सके।