इस बीच पिता की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। मोबाइल लोकेशन से मिली सूचना के आधार पर दो टीमें अहमदाबाद और प्रयागराज भेजी गईं। प्रयागराज वाली टीम ने 18 अप्रैल को दोनों युवकों को गिरफ्तार कर किशोरी को छुड़ा लिया।

आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज

उन्हें सोहागपुर लाकर पूछताछ हुई। किशोरी के बयान के आधार पर दोनों आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, अपहरण और पाक्सो एक्ट के प्रविधानों में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।