सतर्क रहें, दो दिन हल्की बारिश के आसार

प्रयागराज में दो दिन पहले हुई बारिश का असर मंगलवार को भी बना रहा। हालांकि अधिकतम तापमान में एक डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी जरूर हुई पर तपिश का प्रभाव कम रहा। मौसम सुहावना बना रहा।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से मात्र 0.2 डिग्री अधिक था। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
17 अप्रैल को आसमान सामान्यतः मेघाच्छादित रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 18 अप्रैल को एक-दो बार बारिश या गरज-चमक वाले छींटे पड़ सकते हैं। इस दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। इस अवधि में तापमान भी नियंत्रित रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद तापमान में लगातार वृद्धि होने लगेगी और गर्मी धीरे-धीरे तेज़ हो सकती है। फिलहाल शहरवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल रही है, लेकिन यह ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है।