वहीं, इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली उड़ान भी 1 घंटा 20 मिनट की देरी से शाम 4:55 बजे हुई।विमानों की बार-बार देरी और अचानक उड़ानों के रद होने से यात्रियों की योजना अस्त-व्यस्त हो गई। कुछ यात्री छोटे बच्चों और बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे थे, जिन्हें कई घंटों तक टर्मिनल में बैठने की जगह भी नहीं मिली।
कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो एयरलाइन स्टाफ ने देरी का स्पष्ट कारण बताया, न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई।एयरपोर्ट निदेशक आरके पाराशर ने बताया कि दिल्ली से आने वाले विमान का शेड्यूल बिगड़ने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी।