पदयात्रा का शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय किया। संस्कृति विभाग डा. आंबेडकर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसमें कई राज्यों के कलाकार शामिल होंगे। कार्यक्रम डा. भीमराव आंबेडकर मेमोरियल गोमती नगर में दोपहर एक से रात्रि 8.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह करेंगे। विभाग द्वारा बाबा साहब के जीवन पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सुबह नौ बजे से बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में भी जयंती समारोह मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।