रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग को लेकर भी हुई चर्चा
लैंडौ को भारत आने का निमंत्रण
मिसरी ने लैंडौ को भारत आने का निमंत्रण भी दिया। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दोनों ने निष्पक्ष और संतुलित द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में आने वाली बाधाओं को कम करने, रक्षा व प्रौद्योगिकी में सहयोग को मजबूत करने तथा पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा व समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जारी प्रयासों पर चर्चा की। लैंडौ ने अमेरिका में अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने में भारत की सहायता के लिए मिसरी को धन्यवाद दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित टैरिफ लागू होने से कुछ दिन पहले विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को अमेरिकी उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ से बात की। इसमें व्यापार रक्षा और प्रवास के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष पारस्परिक चिंता के मामलों पर बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए।