डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की हुई मांग
मुस्तफाबाद को लेकर संकल्प भले ही सदन में नहीं आ सका है मगर एक और इलाके का नाम बदलने की मांग सामने आ गई है। घोंडा से विधायक अजय महावर ने बाबरपुर का नाम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखने की मांग की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही वह विधानसभा सदन में इसके लिए प्रस्ताव लाएंगे।
‘सेवा आरक्षित विषय नहीं है, इस पर प्रश्न स्वीकार होंगे’
वहीं पर अब विधायक विधानसभा में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग से संबंधित प्रश्न पूछ सकेंगे। जिसे विस अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को आदेश में स्पष्ट किया। पिछली आप सरकार में विधायकों की शिकायत थी कि सेवा विभाग ने केंद्र से संचार का हवाला देते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर देने से इनकार कर दिया था।
गुप्ता ने कहा कि सेवा के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने फैसला किया है कि यह आरक्षित विषय नहीं है, विभाग से संबंधित प्रश्न स्वीकार किए जाएंगे। आइएएस सहित ग्रुप ए अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति जैसे सेवा विभाग के मामलों का निर्णय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाला तीन सदस्यीय राष्ट्रीय राजधानी नागरिक सेवा प्राधिकरण करता है।
गुप्ता ने बताया कि अनुच्छेद 239 एए के अनुसार विभाग नहीं बल्कि विषय आरक्षित हैं। आरक्षित विषयों से संबंधित प्रश्नों को केस-टू-केस आधार पर स्वीकार करेंगे। गृह विभाग (जैसे आपराधिक कानून, अभियोजन और अग्निशमन सेवा) और भूमि एवं भवन विभाग (भूमि आवंटन, आवास, कार्यालय आवास और आवास ऋण) कई ऐसे कार्य करते हैं, जो आरक्षित नहीं हैं।