यमुना का जलस्तर घटने पर बढ़ेगी परेशानी

शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जिन मुहल्लों मं पानी की आपूर्ति होती है वहां पर पानी की समस्या गहराने लगी है। एक माह के बाद यमुना का जलस्तर घटने पर दो लाख से अधिक आबादी को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ेगा। पेयजल की समस्या से लोगों को बचाने के लिए जलकल विभाग की ओर से मोटर पंप लगाने की बात कहीं जा रही है।