परिवार के लोगों के साथ पुलिस ने तैयार की अर्थी

इसके बाद इंस्पेक्टर जगदीशपुरा आनंद वीर और दारोगा संदीप राठी ने परिवार के लोगों के साथ अर्थी तैयार कराई। खुद कंधा देते हुए शव को आवास विकास सेक्टर तीन स्थित श्मशान घाट ले गए और अंतिम संस्कार कराया। पुलिस को शव को कंधा देता देख सभी खाकी की प्रशंसा करने लगे।