सिंगरौली। जिले के सीआईएसएफ अमलोरी परियोजना की अमलोरी सीआईएसएफ की इकाई दिनांक 10 मार्च को अपना 56 वीं स्थापना दिवस मानने वाली है जिसकी अवसर पर दिनांक 3 मार्च से 10 मार्च तक सीआईएसएफ सुरक्षा सप्ताह के रूप में मना रही है। इसी अवसर पर दिनांक 7 मार्च को सीआईएसएफ अमलोरी कैंप में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें सीआईएसएफ के जवानों एवं अधिकारियों ने रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं एक विशेष संदेश देने का प्रयास किया।
वहीं सीआईएसएफ के कमांडेंट खिल्लारे एसपी, सहायक कमांडेंट अनिल कुमार सिंह, आदित्य कुमार, देवेंद्र सिंह निरीक्षक कुमार गौरव सहित सीआईएसएफ के अन्य जवानों ने रक्तदान किया इसके अतिरिक्त सीआईएसफ यूनिट के द्वारा अमलोरी टाउनशिप में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित की गई जिस कार्यक्रम के जरिए CISF ने “एक पेड़ मां के नाम” का संदेश भी दिया।
इसी क्रम में दिनांक 8 मार्च को नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सकों के नेतृत्व में “संरक्षिका” के बैनर तले सीआईएसएफ अमलोरी कॉलोनी में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। उक्त मेडिकल कैंप में सीआईएसएफ जवानों की पत्नियों एवं अन्य महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की गई थी जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच भी कराए गए इस कार्यक्रम की संरक्षक निरीक्षक सुमन कुमारी हैं। जिन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उक्त मेडिकल कैंप सीआईएसएफ जवानों और उनके परिवार के स्वास्थ्य कल्याण के प्रति सीआईएसएफ की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सीआईएसफ स्थापना दिवस ( CISF Raising Day 2025) के आयोजनों को सफल बनाने के लिए थीम निर्धारित की जाती है इस बार सीआईएसएफ स्थापना दिवस पर साइक्लोथान की टीम “सुरक्षित तट, समृद्ध भारत” निर्धारित की गई है।