सिंगरौली| ग्वालियर में 50 वी राज्यस्तरीय जूनियर बालक वर्ग कबड्डी चैंपियनशिप वर्ष 2025 में सिंगरौली कॉरपोरेशन की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें विजेता इंदौर जिला की टीम रही वही RCC भोपाल की टीम उपविजेता बनी और तीसरा स्थान सिंगरौली की टीम ने प्राप्त किया| जिसमें भाग लेने वाले खिलाड़ी नंदन सिंह (कप्तान), अमित बैस , उमेश खैरवार, मनीष खैरवार, प्रिंस शाह , बीरेंद्र कोल, अनूप कोल , आशीष कोल, अजीत बैस, रोशन कुशवाहा, जय उपाध्याय और विकास पनिका रहे। वही टीम कोच पंकज सिंह सचिव सिंगरौली कॉरपोरेशन टीम मैनेजर विवेक कुशवाहा रहे |
इस प्रतियोगिता में 52 जिलों की 54 टीमों ने भाग लिया जो कि ग्वालियर जिला के फूलबाग मैदान में 1 जनवरी से 4 जनवरी तक खेला गया। जिसमें विजेता इंदौर जिला की टीम रही वही RCC भोपाल की टीम उपविजेता बनी और तीसरा स्थान सिंगरौली की टीम ने प्राप्त किया|
मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय टीम में सिंगरौली जिले के मनीष खैरवार और उमेश खैरवार का हुआ चयन।
इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 50 वी राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगे जो कि दिनांक 8 से 11 जनवरी को ऋषिकेश उत्तराखंड में आयोजित होगी |