सिंगरौली।नवानगर थाना क्षेत्र के अमलोरी परियोजना हमेशा से ही प्रकाश में रही है यहां नया साल शुरू होते ही लगातार दो दिन में दो अलग अलग हादसे घटित हुए। दोनों हादसे में से एक हादसा 1 जनवरी को घटित हुआ जिस घटना में एक हालपैक डंफर अनियंत्रित हो कर पार्किंग से नीचे उतर गया गनीमत ये रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। वहीं अभी 1 दिन भी नहीं गुजरा की दिनांक 2 जनवरी को ही एक हालपैक डंफर में आग लग जाने का मामला प्रकाश में आया।
लेकिन मजाल है कि परियोजना के जिम्मेदार अधिकारी अपनी गहरी नींद से जग जाए? बल्कि यहां के अधिकारी और चैन की नींद में सो रहे है। अभी कुछ समय से यहां तैनात एक राय साहब चर्चा में है ये राय साहब डीईओ होल्डर ट्रांसपोर्टरों के साथ साठ-गांठ करके स्टीम कोयले का खेल कर रहे हैं और शायद इस खेल से परियोजना के परियोजना अधिकारी अंजान है?
मिली जानकारी के अनुसार बाड़ी गाड़ियों में लोड होने वाले चुरा कोयला के जगह (स्पेशल क्वालिटी बड़े साइज ) स्टीम कोयला सेटिंग के आधार पर पार करवाया जा रहा है जिससे प्रतिदिन NCL को लाखों का नुकसान हो रहा है लेकिन इससे राय साहब को क्या? राय साहब तो अपनी खेल में मस्त हैं। और जब राय साहब से इस संबंध में जानने का प्रयास किया जाता है तो राय साहब सीधे ये कहते हैं कि इस संबंध में PO साहब से मिलकर बात करिए?
- आखिर कौन है ये राय साहब? अगले अंक में खुलासा…