BREAKING NEWS: राष्ट्रीय राजमार्ग झोखो में बाइक व कार की जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

3.7kViews
1297 Shares

सिंगरौली| जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग ग्राम पंचायत झोखो में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल को को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना इस हादसे की प्रमुख वजह हो सकती है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गति सीमा का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें और सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *