सिंगरौली। जिले का माइनिंग विभाग इन दिनों अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में गंभीर नजर आ रहा है ऐसे में सिंगरौली माइनिंग विभाग की लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में करवाई चल जारी है माइनिंग विभाग के अधिकारी रात्रि एवं दिन में अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण के मामलों में जांच में जुटे हुए हैं। ऐसे में सिंगरौली माइनिंग विभाग के अधिकारियों ने 10 जनवरी व 12 जनवरी एवं 13 जनवरी को 1 ट्रैक्टर, 2 डंपरों समेत 3 वाहनों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर अवैध रेत एवं डंपर में अवैध गिट्टी तो दूसरे डंपर में अभिवहन पास से अधिक मात्रा में रेत लोड था।

मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर सिंगरौली गौरव बैनल के निर्देशानुसार खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल के मार्गदर्शन में सहायक खनिज अधिकारी रामसुशील चौरसिया ने दिनांक 10 जनवरी को अवैध रेत परिवहन करते एक बिना नंबर के ट्रैक्टर वाहन को पकड़ा गया। जिसे कोतवाली वैढ़न में सूचनार्थ खड़ा कराया गया। वहीं दिनांक 12 जनवरी को बैढ़न के गनियारी क्षेत्र से अभिवहन पास से उल्लेखित मात्रा से अधिक रेत परिवहन करते एक ओवरलोड डंपर क्रमांक UP64 CT5088 को पकड़ा गया जिसे भी सूचनार्थ बैढ़न थाने में खड़ा कराया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 13 जनवरी को जांच के दौरान माडा क्षेत्र से अभिवहन पास के बिना गिट्टी का अवैध परिवहन करते एक डंपर क्रमांक MP17 G0897 को पकड़ कर माडा थाना में सूचनार्थ खड़ा कराया गया है। उक्त सभी वाहनों पर खनिज नियमों के तहत आगे कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भंडारण माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।



