कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक बेहद संवेदनशील और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मासिक धर्म के असहनीय दर्द से जूझ रही 19 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
मामला तुमकुरु जिले के ब्याठा गांव का है, जहां 19 वर्षीय कीर्तना की मौत की खबर से ग्रामीणों में गहरा सदमा है। बताया जा रहा है कि कीर्तना दो महीने पहले नौकरी की तलाश में अपने मामा के घर आई थी। रोजगार न मिलने के कारण वह वहीं रहने लगी थी।
परिजनों के अनुसार, कीर्तना लंबे समय से गंभीर पेट दर्द और मासिक धर्म से जुड़े असहनीय दर्द से पीड़ित थी। यह दर्द कई बार इतना बढ़ जाता था कि वह अपने दैनिक कार्य भी नहीं कर पाती थी। बार-बार दर्द से जूझने और खुद को अकेला व असहाय महसूस करने के चलते उसने यह कठोर कदम उठा लिया।
परिवार का कहना है कि कीर्तना मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी और दर्द से राहत न मिलने के कारण वह अवसाद में चली गई थी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की हर पहलू से पड़ताल कर रही है।

