केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (HAM) के संस्थापक जीतन राम मांझी की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गया जिले को बड़ी राहत दी है। बेलागंज–नीमचक बथानी मार्ग पर अंडरपास निर्माण को लेकर केंद्र सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसकी जानकारी स्वयं जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की। उन्होंने इसे गयावासियों के लिए खुशखबरी बताते हुए कहा कि लंबे समय से जनता की मांग को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है।
अपने पोस्ट में मांझी ने लिखा, “गयाजी के लिए एक और खुशखबरी। बेलागंज और नीमचक बथानी की जनता के आग्रह पर मैंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से एनएच-22 पर आवाजाही के लिए वाहन अंडरपास निर्माण की मांग की थी। इस पर गडकरी जी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। HAM अपने हर वादे को पूरा करेगा।”
तकनीकी जांच के बाद मिले सुझाव
इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा जीतन राम मांझी को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 (पूर्व एनएच-63) के पटना–गया–डोभी खंड के अंतर्गत गयाजी जिले के बेलागंज–नीमचक रोड पर अंडरपास और ओवरब्रिज निर्माण को लेकर सुपरविजन कंसल्टेंट ने स्थल निरीक्षण और तकनीकी जांच के बाद आवश्यक सुझाव दिए हैं।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इन सुझावों के आधार पर आगे की प्रक्रिया को गति दी जा रही है। माना जा रहा है कि अंडरपास निर्माण से क्षेत्र में यातायात सुगम होगा और स्थानीय लोगों को जाम व दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी।
इस पहल को गया जिले की सड़क संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

