सोनभद्र पुलिस ने 1.10 करोड़ के 442.5 किलो गांजा के साथ वाहन पकड़ा
रविवार को सोनभद्र पुलिस ने हथवानी मोड़, थाना हाथीनाला क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रहे आयशर डीसीएम वाहन (TG-13-T-1226) को रोका। मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार, वाहन में नाजायज गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था।
जैसे ही वाहन रेनुकूट की ओर से आया, पुलिस ने रुकने का संकेत दिया। वाहन में सवार लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।
वाहन की तलाशी में शीशे की बोरियों के बीच 19 प्लास्टिक बोरियों में कुल 442.500 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.10 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

