रविवार की रात को पुलिस की निवाड़ी-लुधियानी मार्ग पर गश्त के दौरान कार सवार बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में कई राउंड फायरिंग के बाद पुलिस की गोली एक बदमाश के दाएं पैर में लगी। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश की पहचान प्रवीण उर्फ मंगल उर्फ सुनील, पुत्र रणवीर सिंह, निवासी ग्राम हरचंदपुर, थाना सिविल लाइंस के रूप में हुई। उसे प्राथमिक उपचार के लिए महेवा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रवीण पर कई जनपदों में 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीओ भरथना राम दबन मौर्य ने बताया कि थानाध्यक्ष विपिन कुमार मलिक हाईवे से महेवा की तरफ गश्त कर रहे थे। सुनवर्षा गांव के पास अचानक कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाश सुनवर्षा से महेवा होते हुए निवाड़ी की तरफ भागे। निवाड़ी-लुधियानी मार्ग पर पुलिस की दो पार्टियों ने उन्हें घेराबंदी करने का प्रयास किया।
मौके पर पुलिस की कार्रवाई जारी है और फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।

