पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जनविरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को गंभीर रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना के अंतर्गत पहली किस्त जारी करने के बाद आगे की राशि रोक दी जाती है, जिससे लाभार्थियों के मकान अधूरे रह गए हैं।
पूर्व विधायक गोगी जुंडला गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने मास्टर मलविंदर सिंह, पूर्व सदस्य एवं पूर्व पंच जुंडला पंचायत के निवास पर स्थानीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने परिवार का कुशलक्षेम जाना और ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई गरीब परिवारों ने मकान निर्माण की शुरुआत तो कर दी, लेकिन अगली किस्त समय पर न मिलने के कारण निर्माण कार्य बीच में ही ठप हो गया। निर्माण सामग्री खुले में पड़ी है और आर्थिक तंगी के चलते परिवार भारी संकट से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद संबंधित विभागों और सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शमशेर सिंह गोगी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की नीतियां केवल कागजी घोषणाओं तक सीमित हैं। जमीनी हकीकत यह है कि गरीबों को उनका हक नहीं मिल पा रहा और सरकारी योजनाओं का लाभ अधूरा रह जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लंबित किस्त जारी कर राहत दी जाए।

