जयपुर में ऑडी कार हादसा: 1 की मौत, 3 गंभीर
जयपुर के मानसरोवर इलाके में शुक्रवार रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने सड़क किनारे खड़े लगभग 16 लोगों को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है।
मुहाना थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर बेकाबू होकर ठेलों के पास खड़े लोगों को चपेट में ले लिया।
कार में सवार चार लोग मौके से फरार हो गए, जबकि भीड़ ने दो लोगों को पकड़कर मारपीट की। प्रारंभिक जांच में पकड़े गए व्यक्तियों को नशे में होने का संदेह है।
प्राथमिक उपचार के बाद 10 घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खिंवसर और विधायक गोपाल शर्मा समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

