पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एक तेल टैंकर से तेल रिसने के बाद अचानक भीषण आग भड़क गई, जिससे आसपास खड़े कई वाहन जलकर राख हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण नियंत्रण पाया गया।
हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। उन्होंने राहत की खबर देते हुए कहा, “इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई सूचना नहीं है।”

