रूसी रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने यूक्रेन पर नई ओरेश्निक मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। रूस के अनुसार यह हमला दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हुए कथित यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब है।
रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि सेना ने इस हमले में ओरेश्निक मिसाइल का इस्तेमाल किया, जो मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है। हालांकि, दिसंबर में हुए ड्रोन हमले की जानकारी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन ने खारिज कर दिया था।
इस घटना के बाद रूस-यूक्रेन तनाव के बीच नई सुरक्षा चेतावनी जारी हो गई है।

