स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की प्रयागराज यूनिट को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी में वांछित नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी सोमवार सुबह सिटी इन्क्लेव, जीरकपुर स्थित उसके निर्माणाधीन मकान से की गई। वह थाना जीरकपुर, जिला एसएएस नगर (मोहाली), पंजाब का निवासी है।
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, नवदीप सिंह लंबे समय से पुलिस की रडार पर था और उसकी तलाश लगातार की जा रही थी। उसके खिलाफ नवाबगंज थाने सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह एक संगठित शराब तस्करी गिरोह का संचालन करता है। उसने बताया कि वह अपने पार्टनर मनवीर सिंह उर्फ मन्नू, पुत्र सत्यवान सिंह, निवासी बयाना खेड़ा, जनपद हिसार (हरियाणा) तथा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर बीते कई वर्षों से अवैध शराब की तस्करी कर रहा है।
गिरोह द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अलावा बिहार और झारखंड में भी बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी की जाती रही है। एसटीएफ अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों और तस्करी के रूट्स को लेकर गहन जांच कर रही है।
एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अंतरराज्यीय शराब तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आने वाले दिनों में इससे जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी संभव है।

