देश में लंबी दूरी की बसों और भारी मालवाहक वाहनों में होने वाले अधिकांश सड़क हादसों का मुख्य कारण चालकों की थकान और नींद में झपकी आना पाया गया है। इन्हीं हादसों में कई लोगों की जान जाती है और कई घायल होते हैं।
इसको देखते हुए आरटीओ ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि लंबी दूरी के भारी वाहनों में दो चालक अनिवार्य होंगे। इससे चालक थकान या नींद के कारण होने वाले हादसों से बचाव किया जा सकेगा।
आगरा कमिश्नरेट जैसे दुर्घटना अधिक होने वाले शहरों में नवंबर 2025 में 151 सड़क हादसों में 75 लोगों की मौत हुई और 109 लोग घायल हुए। जनवरी से नवंबर 2025 के बीच जिले में 1350 से अधिक हादसों में 695 लोगों की जान गई।
आरटीओ का यह कदम ऐसे हादसों को कम करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

