अंडर-19 वनडे विश्व कप 2026 की तैयारियों में जुटी भारतीय युवा टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार आगाज़ किया है।

2.0kViews
1185 Shares

तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को DLS मेथड के तहत 25 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

अब कप्तान वैभव सूर्यवंशी की अगुवाई में भारतीय टीम दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। वहीं, मेजबान दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में वापसी करना चाहेगी।

दूसरा यूथ वनडे: मैच डिटेल्स

मैच की तारीख:
भारत अंडर-19 और दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच दूसरा यूथ वनडे मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा।

मैच स्थल:
यह मुकाबला विलोमूर पार्क, बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका) में आयोजित होगा।

मैच का समय:
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस दोपहर 1 बजे होगा।

भारतीय फैंस इस मुकाबले पर खास नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए अंडर-19 विश्व कप से पहले अपनी दावेदारी मजबूत करने का अहम मंच मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *