कौन हैं माइया सांडू? सादगी भरी जिंदगी जीने वाली मोल्दोवा की राष्ट्रपति जो यूरोप की राजनीति में बनीं चर्चा का केंद्र

2.1kViews
1965 Shares

साल 2025 में यूरोप की राजनीति में एक छोटे से देश मोल्दोवा का नाम अचानक वैश्विक सुर्खियों में आ गया। इसकी वजह बनीं मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया सांडू, जिन्होंने रूस के गहरे दखल, आर्थिक संकट और लगातार चल रहे प्रोपेगैंडा के बावजूद न सिर्फ सत्ता को संभाले रखा, बल्कि अपने देश को मजबूती से यूरोपीय संघ (European Union) की दिशा में आगे बढ़ाया।

माइया सांडू को एक ऐसी नेता के तौर पर देखा जा रहा है, जो दबाव और चुनौतियों के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों और यूरोप समर्थक नीतियों पर डटी रहीं। उनकी राजनीतिक दृढ़ता के साथ-साथ उनकी सादगी भरी जीवनशैली भी लोगों के लिए आकर्षण का विषय बनी हुई है।

राष्ट्रपति पद पर होने के बावजूद माइया सांडू निजी जेट का इस्तेमाल नहीं करतीं। वे आम यात्रियों की तरह इकोनॉमी क्लास में सफर करती हैं और दिखावे से दूर रहती हैं।

कितनी है माइया सांडू की सैलरी?
मोल्दोवा की राष्ट्रपति माइया सांडू को करीब 938 पाउंड प्रतिमाह वेतन मिलता है, जो ब्रिटेन के न्यूनतम वेतन से भी कम बताया जाता है। खास बात यह है कि इससे लगभग 15 गुना अधिक वेतन वह उस समय कमाती थीं, जब वे वर्ल्ड बैंक में कार्यरत थीं।

एक देश की राष्ट्रपति होने के बावजूद माइया सांडू आज भी मोल्दोवा की राजधानी किशिनाउ में एक साधारण दो कमरों के फ्लैट में रहती हैं। उनकी यह सादगी और ईमानदारी ही उन्हें मौजूदा दौर की राजनीति में एक अलग पहचान दिलाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *