दिल्ली में GRAP-4 लागू होने के बाद सार्वजनिक परिवहन पर बढ़ते दबाव को देखते हुए रुड़की रोडवेज डिपो ने दिल्ली रूट के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को संभालने के लिए लोकल रूट से कुछ बसों को हटाकर दिल्ली मार्ग पर लगाया गया, जिससे रविवार को इस रूट पर अतिरिक्त फेरे किए गए।
दिल्ली में GRAP-4 के तहत डीजल से चलने वाले निजी वाहनों पर प्रतिबंध लगने के बाद इसका सीधा असर दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों पर पड़ा है। निजी वाहनों के बंद होने से बड़ी संख्या में यात्री अब रोडवेज बसों पर निर्भर हो गए हैं।
डिपो सूत्रों के अनुसार, बीते दो दिनों की तुलना में रविवार को यात्रियों की संख्या में अचानक इजाफा दर्ज किया गया। हालात को देखते हुए रुड़की डिपो प्रबंधन को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और दिल्ली रूट पर आवागमन सुचारु रूप से जारी रह सके।

