कतर जेल में कैद पूर्व नौसेना अधिकारी पूर्णेंदु तिवारी की बहन ने PM मोदी से मदद की गुहार लगाई
कतर की जेल में पिछले दो वर्षों से कैद पूर्व नौसेना अधिकारी पूर्णेंदु तिवारी (65) की बहन, डॉ. मीतू भार्गव, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने भाई को छुड़ाने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।
पूर्णेंदु तिवारी ग्वालियर के निवासी हैं और वे दिसंबर 2023 में कतर के अमीर द्वारा माफी दिए जाने के बावजूद जेल में बंद हैं। उनके साथ कुल आठ पूर्व नौसेना अधिकारी थे। फरवरी 2024 में सात अधिकारियों को भारत वापस भेज दिया गया, लेकिन पूर्णेंदु को दोहा जेल से रिहा नहीं किया गया।
इस मामले ने परिवार और अधिकारियों के बीच चिंता बढ़ा दी है, और डॉ. भार्गव लगातार सरकार से सुरक्षा और न्याय दिलाने की अपील कर रही हैं।

