संजिव बिखचंदानी ने गिग वर्कर्स विवाद पर राघव चड्ढा पर साधा तंज, दीपेंद्र गोयल की तारीफ की

2.6kViews
1838 Shares

जाने-माने निवेशक और नौकरी.काम के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने गिग वर्कर्स के मुद्दे पर चल रही बहस में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने जोमैटो के संस्थापक दीपेंद्र गोयल की गिग वर्कर्स की एक दिन की हड़ताल (बुधवार को) पर की गई टिप्पणियों की तारीफ की।

साथ ही बिखचंदानी ने गिग वर्कर्स के शोषण का आरोप लगाने वाले आप सांसद राघव चड्ढा पर तंज कसते हुए लिखा, “आम आदमी माई फुट।”

दीपेंद्र गोयल की एक्स (X) पर पोस्ट के जवाब में बिखचंदानी ने लिखा:
“बहुत अच्छा लिखा दीपेंद्र गोयल। हर शब्द सच है। यह मानना मुश्किल है कि एक शैंपेन सोशलिस्ट (धनी व विलासितापूर्ण जिंदगी जीने वाला समाजवादी विचारक) जिसने एक फिल्म स्टार से शादी की, उदयपुर में डिजायनर शादी की और मालदीव में शादी की पहली सालगिरह मनाई, उसमें इतनी हिम्मत है कि वह गिग वर्कर्स के कथित शोषण पर घड़ियाली आंसू बहाए। आम आदमी माई फुट।”

बिखचंदानी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर गिग वर्कर्स, टेक कंपनियों और राजनैतिक दलों के बीच बहस तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *